5 साल भाजपा की सरकार ने केवल हाथी उड़ाया, हेमंत सरकार ने कार्य करके दिखाया :- चंपई सोरेन
राजनगर: प्रखंड वासियों के लिए शनिवार का दिन एक ऐतिहासिक दिन रहा, क्योंकि झारखंड सरकार के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने प्रखंड वासियों को तीन बड़ी योजनाओं से लाभान्वित किया। जिसका विधिवत शिलान्यास मंत्री चंपई सोरेन ने शिलापट्ट खोल कर किया।सबसे पहले राजनगर के सोसोडीह में मेशो अस्पताल का किया शिलान्यास किया जिसके बाद एदल से आधौगिक क्षेत्र आर आई टी तक लगभग 23 किलोमीटर लम्बी सड़क जिसकी प्रकलन राशि लगभग 73 करोड़ है उस पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया, वहीं राजनगर से जुगसलाई मुख्य मार्ग जो लगभग 16 करोड़ की राशि से कालीकरण की जाएगी ,उसका भी शिलान्यास झारखंड सरकार के परिवहन सह आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन ने फीता काट कर उद्धघाटन किया।बताया जा रहा है एदल से आदित्यपुर (आधौगिक क्षेत्र) जाने वाली सड़क निर्माण का शिलान्यास होने से क्षेत्र में हर्ष का मौहल है,क्योंकि इस सड़क निर्माण की मांग लंबे समय से की जा रही थी।वहीं मंत्री चंपई सोरेन ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि पांच साल भाजपा की सरकार ने केवल पोस्टरबाजी की विकास कार्य पर केवल हाथी उड़ाते थे।उन्होंने कहा भाजपा ने पांच वर्ष हाथी उड़ाने का कार्य किया,जबकि हमारी हेमंत सोरेन की सरकार ने विकास कार्य को धरातल पर लाने का कार्य किया है, हमारी सरकार सत्ता में आने के बाद दो वर्ष कोरोना के कारण विकास गति धीमी थी।जिसके बाद विकास कार्य मे तेजी आई ,और आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वारा के माध्यम से लोगों की हर समस्या को समाधान करने का कार्य किया,जो सरकार की बड़ी उपलब्धि थी,जिससे झारखंड के लगभग एक लाख 14 हजार लाभुक लाभान्वित हुए, वहीं आम जनता की मूलभूत सुविधा से लेकर स्वास्थ्य, शिक्षा,सड़क निर्माण कार्य आद प्रथमिकता के स्तर से किया। वहीं शिलान्यास कार्यक्रम में गोपाल महतो,धर्मा मुर्मू,हीरालाल सतपति,सांसद प्रतिनिधि विशु हेम्ब्रम,मनोज पटनायक,नींबू महाकुड़,चित्तो दास,बीस सूत्री उपाध्यक्ष श्रीमती सरला गोप,विनोद ज्योतिषी,ग्राम प्रधान ,अशोक गोप,एदल पंचायत की मुखिया श्रीमती संगीता सरदार,तुमुंग पंचायत के मुखिया रघुनाथ मुर्मू समेत कई गणमान्य उपस्थित थे।