जमशेदपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचंड गर्मी पड़ रही है इस गर्मी में लोग बेहाल है वहीं जिला के सिविल सर्जन डॉक्टर साहिल पाल ने कहा कि बिना वजह के घर से ना निकले यदि घर से निकलते हैं तो भरपेट भोजन करें सर पर गमछा जरूर ढके फलों का जूस का सेवन करें। वही सरकारी सभी हॉस्पिटलों में ओआरएस का व्यवस्था किया गया हैं ताकि मरीजो को किसी प्रकार की दिक्कत न हो आदि कई बातें कही।
*रिपोर्ट….बिनोद केसरी जमशेदपुर 9431906113*