जमशेदपुर से सटे पोटका और जादूगोड़ा इलाकों में हो रही लगातार चोरी के मामले में पुलिस ने चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में हल्दीपोखर मुस्लिम बस्ती निवासी मो आफाजुद्दीन उर्फ छोटे, मो इस्लाम, बिहार के मुंगेर निवासी विकास कुमार और जुगसलाई मिल्लत नगर निवासी मो फहीम आलम शामिल है. पुलिस ने इनकी निशानदेही में घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो, एक मोटरसाइकिल और चोरी के समान को बेचने के बाद मिले 21 हजार रूपए बरामद किए है. इसके पूर्व पुलिस ने मामले को अंजाम देने वाले मुख्य सरगना मानगो पोस्ट ऑफिस रोड निवासी गोविंदा डे, पश्चिमी सिंहभूम के मझगांव निवासी मो तबरेज उर्फ आला, हल्दीपोखर निवासी मो इम्तियाज उर्फ राजू और मो तौफिक उर्फ निक्कू को गिरफ्तार किया था. आरोपियों के द्वारा पोटका और जादूगोड़ा के अलावा आस-पास के इलाकों में चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया गया था. जानकारी देते हुए एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन ने बताया कि 29 दिसंबर 2021 को जादुगोड़ा थाना के एक शराब दुकान के शटर को काटकार लगभग एक लाख के शराब की चोरी कर ली गई थी. इसके अलावा पोटका के कलिकापुर में भी 15 फरवरी की रात एक सरकारी शराब दुकान के शटर को काटकर शराब की चोरी कर ली गई थी. वहीं 18 फरवरी की रात को भी पोटका के हेसलबील रोड स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान का ताला काटकर सामानों की चोरी कर ली गई थी. इसी रात कोवाली के एक राशन दुकान का ताला काटकर चोरी करने का प्रयास किया गया था. मामले का अनुसंधान करते हुए पुलिस ने छापेमारी की गई और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. एसएसपी ने बताया कि घटना में कई और लोग भी शामिल है. मो आफाजुद्दीन उर्फ छोटे और गोविंदा की पहचान जेल में हुई थी जहां दोनो ने मिलकर चोरी का प्लान बनाया था. बाहर निकलते ही दोनों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. इनके द्वारा गैस कटर का इस्तेमाल कर चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता था. छोटे पूर्व में गौ हत्या के मामले में जेल जा चुका है वहीं विकास भी पूर्व में सीतारामडेरा से साल 2014 में जेल जा चुका है. मो फहीम जुगसलाई हत्या के मामले में जेल जा चुका है. मो इस्लाम भी आर्म्स एक्ट के अलावा अन्य मामलों में जेल जा चुका है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.