2 साल बाद रामनवमी महोत्सव बनाने का राज्य सरकार ने आदेश दिया है. इस आदेश के बाद अब रामनवमी की तैयारी काफी जोर-शोर से चल रही है। उधर जंबो अखाड़ा अब रामनवमी महोत्सव मनाने की तैयारी कर रहा है 6 अप्रैल से लेकर 11 अप्रैल तक लगातार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा पहले दिन कलश यात्रा निकाली जाएगी उसके बाद झंडा का पूजन होगा शस्त्र पूजन होगा फिर आतिशबाजी होगी और स्थानीय कलाकार द्वारा भजन संध्या का भी आयोजन किया गया है ।वैसे इस बार 11 अप्रैल को विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसको लेकर सभी अखाड़ों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है ।उधर जंबो अखाड़ा समिति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है और साथ ही सरकार से मांग की है कि जो बंदीस 100 लोगों की है उसे बढ़ा दिया जाए।