जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत धातकीडीह बी ब्लॉक गोडाउन एरिया निवासी वसिम अख्तर पर बस्ती के ही रहने वाले बिट्टू नामक युवक ने विवाद के बाद चाकू से हमला कर दिया. इस दौरान बिट्टू के परिजनों ने भी उसका साथ दिया. घटना के बाद बिट्टू के परिजनों ने उसे मौके से भगा दिया. इधर घायल अवस्था में वसिम के परिजनों ने उसे इलाज के लिए तत्काल एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है. वसिम के कमर में चाकू से हमला किया गया है. घटना के संबंध में वसिम ने बताया कि उसके घर के पास बिच्टू उसके फुफेरे भाई रमजान के साथ किसी बात को लेकर बहस कर रहा था. वह बातचीत करने गया. बिट्टू काफी नशे में था और उसने हाथ में नशा करने का सामान भी ले रखा था. विवाद के बीच ही उसने अपनी जेब में रखा चाकू निकाल लिया और हमला कर किया. बचाव के दौरान बिट्टू के परिजन भी आ गए जिसमें बिट्टू की तीन बहन भी शामिल थी. सभी उसपर हमला करने लगे. मौका पाकर बिट्टू ने फिर से चाकू से हमला कर दिया और फरार गया.