जमशेदपुर से सटे कपाली ओपी अंतर्गत अल कबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज के पीछे शाहिद बगान स्थित झाड़ियों में एक शव बरामद किया गया. शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर कपाली पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई. मृतक की पहचान कपाली के डांगोडीह निवासी मो अफरोज के रूप में की गई. अफरोज की हत्या पत्थर से कुचलकर की गई है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है. कागजी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया गया है. अफरोज पुट्टी का काम करता था. परिजनों के अनुसार वह कल शाम से लापता था. शव के पास से बड़े बड़े खून लगे पत्थर भी बरामद किए गए है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.