पश्चिम बंगाल: पूर्वी बर्दवान के सोदपुर माना गांव में पुल उड़ाने की साजिश नाकाम, डालडा के जार से 15 बम बरामद

Spread the love

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट बोगतुई गांव की हिंसा का मामला अभी थमा भी नहीं है कि गुरुवार को पूर्वी बर्दवान जिले की पुलिस ने बुदबुद थाना क्षेत्र के सोदपुर माना गांव में पुल उड़ाने की साजिश को नाकाम करने में कामयाबी हासिल की है गुरुवार को पूर्वी बर्दवान जिले के बुदबुद थाना क्षेत्र की पुलिस को सोदपुर माना गांव के पुल के नीचे बम की सूचना मिली हालांकि, बम निरोधक दस्ते के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने डालडा के जार में रखे 15 बमों को निष्क्रिय कर दिया है ग्रामीणों का आरोप है कि इन बमों से गांव के पुल को उड़ाने की साजिश रची गई थी हालांकि, अभी तक पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है.

मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के पूर्वी बर्दवान जिले के बुदबुद थाना इलाके के सोदपुर माना स्थित कैलन पर मौजूद पुल के नीचे गुरुवार को सुबह लावारिस अवस्था में एक डालडा के जार में करीब 15 बम मिलने की घटना से उक्त इलाके में हड़कंप मच गया घटना की सूचना मिलने पर बुदबुद थाना प्रभारी सिकंदर हुसैन के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंच गयी घटना की सूचना तत्काल बम निरोधक दस्ते को दी गई वहीं, मौके पर दमकल भी पहुंच गया एक एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की गई थी.

स्थानीय निवासी ब्रह्मदेव चौधरी ने बताया कि गुरुवार की सुबह लावारिस अवस्था में पुल के नीचे नीले रंग के डालडा जार में बम मिलने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है साथ में बम निरोधक दस्ता पहुंचा डालडा के जार में बम के होने की पुष्टि की गई है. ग्रामीणों का यह भी कहना है कि किसी ने गांव के पुल को उड़ाने की मंशा से यह साजिश रची है.

बताते चलें कि बीरभूम जिले के रामपुरहाट बोगतुई गांव के नरसंहार की घटना के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य पुलिस के डीजी को 10 दिनों का अल्टीमेटम दिया था इसके तहत उन्होंने साफ निर्देश दिया था कि राज्य में अवैध अस्त्र-शस्त्र, बम-बारूद तथा अपराधियों की धरपकड़ करनी होगी इस निर्देश के बाद से ही राज्य के सभी थानों की पुलिस अवैध बम और बारूद तथा अस्त्र-शस्त्र के साथ अपराधियों की धरपकड़ तेज कर दी है इसी के तहत आज बुदबुद थाना इलाके में भी जार में बम बरामद किया गया है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *