जमशेदपुर:परसुडीह में युवती का प्यार परवान चढ़ा, नाबालिग थी तब घर वालों के डर से भागी, बालिग होने पर वापस आई और युवक से शादी करने उसके घर पहुंची

Spread the love



जमशेदपुर के परसुडीह में एक युवती का प्यार इस कदर परवान चढ़ गया कि युवती अपने घर से उस वक्त भाग गई जब वह नाबालिग थी. इधर जब वह बालिग हो गई तब युवक के घर शादी करने पहुंच गई. हालांकि युवक अब जेल में है. युवती बीनिता बारिक आज 18 साल की हो गई है. वह परसुडीह के सरजामदा पुरानी बस्ती की रहने वाली है. वह बस्ती के ही रहने वाले महावीर बादुक से बेइंतहां प्यार करती थी. हालांकि, उस वक्त वह नाबालिग थी. इस बीच उसके घर वाले उसकी शादी कियी और युवक से करवाना चाहते थे यह जानकर वह अगस्त 2021 में अपनी एक सहेली के घर भाग गई और खुद के बालिग होने का इंतजार करने लगी. इधर बीनिता के परिजनों ने थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया. पुलिस ने जब जांच शुरु की तो पाया कि वह महावीर बादुक से प्यार करती थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महावीर को न्यायिक हिरासत में भी भेज दिया. इसी बीच बीनिता ने एक वीडियो जारी कर बताया था कि वह अपने एक सहेली के घर पर है और सुरक्षित है. दोनों परिवार के बीच जम कर लड़ाई भी हुई थी. बाद में मामला शांत हो गया था. आज अचानक से बीनिता स्थानीय आजसू नेता के साथ पंचायत समिति सदस्य के पास पहुंची और महावीर के साथ शादी करवाने की गुहार लगाने लगी. बीनिता ने बताया कि उसके घर वाले किसी और के साथ शादी करवाना चाहते थे. इसी के लिए वह घर से भाग गई थी. 26 मार्च को ही वह 18 साल की हुई है. अब वह बालिग है और अपनी मर्जी से शादी कर सकती है. हालांकि अब उसे यह जानकार अफसोस हो रहा है कि महावीर को जेल भेज दिया गया है. बीनिता अपने घर नहीं जाना चाहती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *