सरायकेला खरसावां जिले के गम्हारिया स्थित सतबोहनी निवासी छह वर्षीय राधा कुमार स्कूल में खेलने के दौरान गिरकर घायल हो गई. स्कूल प्रबंधन ने इसकी सूचना परिजनों को दी. सूचना पाकर परिजन स्कूल पहुंचे और तत्काल राधा को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचे. राधा का दायां हाथ टूट गया है. परिजनों ने बताया कि राधा पास ही सरकारी स्कूल में पढ़ती है. वह हर दिन की तरह स्कूल गई थी. स्कूल से फोन आया कि राधा गिरकर घायल हो गई है. वे लोग स्कूल पहुंचे तो देखा की राधा घायल अवस्था में पड़ी हुई है. उसे इलाज के लिए एमजीएम लेकर पहुंचे. फिलहाल उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.