आजसू पार्टी की मेहनत रंग लाई कुछ दिन पूर्व मांग की गई थी परसुडीह के मुख्य सड़क त्रिवेणी चौक पर सड़क के बीचो बीच अंडर केवल बिछाने के नाम पर गड्ढा कर के केबुल भी सड़क पर पड़ा हुआ था आए दिन दुर्घटना घटती रहते थे कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग करनडीह को इसकी सूचना देने के बाद आज मरम्मत कार्य कार्य प्रारंभ कराया गया। देर रात माणिक मल्लिक ने सड़क का निरीक्षण किया