विश्व के प्रसिद्ध कवि गुरु रवींद्रनाथ टैगोर के कविताओं एवं उपन्यासों को जमशेदपुर करीम सिटी कालेज के डायरेक्टर डॉ मोहम्मद ज़कारिया द्वारा एलबम में लांच करने की तैयारी की जा रही है. शनिवार को एक प्रेस कॉंफ्रेस कर उन्होने जानकारी दी. उन्होने कहा कि रवींद्रनाथ टैगोर एक जाने माने कवि थे, उन्होने कई शायरियां भी लिखी. उन्होने मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर भारत सरकार का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि टैगोर रिसर्च एंड ट्रांसलेशन मिशन के तहत कवि गुरु के तमाम कविताओं एवं उपन्यासों का उर्दू में अनुवाद किया. इसी अनुवाद को उन्होंने स्वर एवं संगीत देकर ये कविताएं उर्दू में तैयार की है जिसका मंचन एवं लोकार्पण आगामी 28 मार्च को रविंद्र भवन सभागार में किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कवि गुरु की रचनाओं की गितांजली नामक किताब को उर्दू में जारी किया गया था. यह किताब उनके हाथ लगी और वे इनके दीवाने हो गए और उन्हे गुनगुनाने लगे. इसी बीच उन्होने इसका एलबन बनाने की सोची और कॉलेज के बीएड विभाग के म्यूजिक टीचर प्रोफेसर पंकज झा और प्रोफेसर चंदन ब्रह्मा से इस बारे में बात की. उन्ही की मदद से उन्होने एक एलबम तैयार किया. उन्होने कहा कि नोबल प्राइज पाने वाले महान कवि रविंद्र नाथ टैगोर की कविताओं को केवल बंगला भाषा के जानकार लोग ही सजह पाते थे लेकिन अब इसका अनुवाद होने से सभी वर्ग के लोग खासकर उर्दू ज़ुबान बोलने व समझने वाले भी इसको पूर्णतः समझ पाएंगे और इसका लाभ ले सकेंगे.