रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू
बुंडू एसडीएम ने शुक्रवार देर रात रांची-टाटा रोड पर अवैध बालू से लदे दशम फॉल थाना क्षेत्र में दो एवं बुंडू थाना क्षेत्र में एक हाइवा को पक़ड़ा। बुंडू एसडीएम अजय कुमार साव ने बताया कि जनवरी माह से ही सरकार द्वारा बालू का उठाव व संचालन बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा अवैध आलू संचालन को रोकने के लिए बुंडू टोल प्लजा पर एक मजिस्ट्रेट की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। गत एक सप्ताह से उनके एवं बुंडू सीओ राजेश डुंगडुंग द्वारा औचक निरीक्षण के दौरान अवैध बालू लदे कई वाहनों को जब्त कर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इसी क्रम में शुक्रवार रात भी दशम फॉल में दो ओवं बुंडू में एक हाइवा को जब्त कर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।