जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत आम बगान के पास एक अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे नाली में जा गिरा. इस घटना से नाली के किनारे बनी दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई वहीं सड़क जाम की भी स्थिति उत्पन्न हो गई है. घटना बीती रात की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि देर रात ट्रक साकची चौक से होते हुए शीतला मंदिर की ओर जा रहा था. इसी बीच तेज रफ्तार में होने के कारण ट्रक सीधे नाली में जा गिरी. स्थानीय लोगों ने बताया कि रात होते ही सड़कों पर बड़े वाहनों का राज होता है. बड़े वाहन तेज रफ्तार में वाहन को चलाते है जिससे सड़क दुर्घटना होने की भी संभावना बढ़ जाती है.