रिपोर्टर – जितेन सार/ बुंडू
भाकपा माओवादी एरिया कमांडर विमल लोहरा ने किया खूंटी पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण। खूंटी उपायुक्त शशि रंजन और एसपी आशुतोष शेखर ने माला पहना कर किया स्वागत। 39वर्षीय एरिया कमांडर विमल लोहरा 2015 से नक्सली गतिविधियों में शामिल था। विमल लोहरा पर एक दर्जन मामले खूंटी जिला के अड़की, मुरहू और सायको थाना में दर्ज हैं। हत्या, आगजनी, पुलिस पार्टी पर हमला और सरकारी स्कूल अस्पताल, प्रोजेक्ट भवन, टावर को उड़ाने का मामला मुख्य रूप से विमल लोहरा के नाम दर्ज है।
अड़की थाना में कुल आठ मामले, मुरहू थाना में तीन मामले और साइको थाना में एक मामला दर्ज है। विभिन्न थानों में दर्ज मामलों में मुख्य रूप से वर्ष 2017 के अप्रैल माह में बिरबांकी प्रोजेक्ट हाई स्कूल, अस्पताल, प्रोजेक्ट भवन और टावर को विस्फोट कर उड़ाने का मामला दर्ज है। वर्ष 2017 के सितंबर माह में मुरहू थाना के किताहातू चौक में पुलिस जवान आशियन पूर्ति को गोली मारकर हत्या की घटना में भी शामिल था साथ ही और उसके बाइक को अपने साथ लेकर भाग गया था। 2016 में कुरुंदा में पुलिस पार्टी को जान से मारने की नियत से लक्षित कर फायरिंग किया था लेकिन पुलिस पार्टी को भारी पड़ता देख विमल लोहरा अपने दस्ते के साथ जंगल पहाड़ का फायदा उठाकर भाग गया। 2015 में मुरहू थाना क्षेत्र में लाका पाहन की बेटी बिरसी समद की पुलिस मुखबिरी के आरोप में गोली मारकर हत्या की गई थी। 2018 के फरवरी माह में अड़की थाना क्षेत्र के चलकत कुदालता जंगल के पास हरवे हथियार से लैस होकर खूंटी पुलिस पर जानलेवा हमला और सरकारी कार्य में बाधा डालने का काम किया था। वर्ष 2018 के अगस्त माह में माओवादी बंदी के दौरान खुंटी तमाड़ मेन रोड पर आड़ा घाटी में पंजाबी ट्रेलर चालक की गोली मारकर ट्रेलर में आग लगा दी गई थी।