जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत रामजनम नगर जाकिर भट्टा में पुराने विवाद को लेकर स्थानीय बदमाशो ने राजू सरदार का अपहरण कर उसे पेड़ से बांधने के बाद पिटाई कर दी. घायल अवस्था में राजू इलाज कराने एमजीएम अस्पताल पहुंचा जहां उसका इलाज चल रहा है. राजू से सिर पर गंभीर चोट आई है वहीं चेहरे के अलावा पूरे बदन में अंदरूनी चोट आई है. घटना के संबंध में राजू ने बताया कि वह किसी काम से जाकिर भट्टा के पास गया था. वहां कुछ युवकों ने उसे रोका और कहने लगे कि दो दिनों पूर्व हुए मारपीट में वह भी शामिल था. उसने कई बार इंकार भी किया पर युवक नही माने और उसे जाकिर भट्टा लेजाकर वहां पेड़ से बांधकर पिटाई करने लगे. पिटाई करने के बाद उन्होंने इसे छोड़ दिया जिसके बाद वह इलाज कराने एमजीएम अस्पताल पहुंचा.