पश्चिमी सिंहभूम जिले के राजनगर थाना अंतर्गत हाता चाईबासा मुख्य मार्ग पर कुमड़ासोल मोड़ के पास शुक्रवार की दोपहर चाईबासा की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. इधर स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने घायल हिमांशु तिवारी को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल शिवम मुंडा को पैर में चोट आई है. स्थिति को देखते हुए शिवम को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि दोनों युवक जमशेदपुर बारीडीह विद्यापतिनगर के रहने वाले है. दोनो ही रिलांयस कंपनी में इलेक्ट्रिशन का कार्य करते है. शुक्रवार को चाईबासा में कंपनी के काम से गए थे. वापस लौटने के क्रम में कुमड़ाशोल मोड़ के पास मोटरसाइकिल चालक हिमांशु तिवारी की आंख लग गई,जिससे एक पेड़ से जा टकराई.