समाज के एकत्रित होने के लिए भवन का मरम्मत करण एवं सौंदर्यीकरण कराया जाएगा जिसका शिलान्यास नारियल फोड़कर किया गया इसमें मुख्य रूप से उपस्थित थे बेड़ादीपा के( ग्राम प्रधान )सलहय टूडू, संथाल समाज के दिमुरी बान सिंह, (मुंडा हो समाज )बिरसा हेंब्रोम समाजसेवी सेवा ही लक्ष्य के अध्यक्ष मानिक मल्लिक जितेंद्र सरदार सोमा पीकू, अजिंक्य बिरवा ,जीतराय टूडू, दामू बिरौली , दुबराज माडी बहादुर बरला, रघु मुर्मू, साधु चरण सिंकू ,सागर पूर्ति, बबलू दिकु मुर्मू,बोका जामुहा, टकला सरदार ,आदि लोग उपस्थित थे

