टाटानगर रेलवे स्टेशन सेकेंड इंट्री गेट पर प्रीपेड टैक्सी सेवा शुरू की जाएगी। जहां से निर्धारित दर पर यात्री अपने घरों तक सुरक्षित जा सकेंगे। इसके लिए आरपीएफ, जिला पुलिस से समन्वय कर व्यवस्था तैयार की जाएगी, यह कहना था डीआरएम वीके साहू का।
सिंहभूम चैंबर ऑफ काॅमर्स के द्वारा आयोजित संवाद कार्यक्रम में गुरूवार शाम को बतौर मुख्य अतिथि चैंबर भवन, बिष्टुपुर में चक्रधपुर रेलवे मंडल के डीआरएम वीके साहू ने कहा कि इसके साथ ही टाटानगर रेलवे स्टेशन में तीसरा फुटओवरब्रिज बन रहा है, जिसमे एक्सक्लेटर और लिफ्ट की सुविधा होगी। वहीं टाटानगर रेलवे स्टेशन के सामने मिनी बस स्टैंड के लिए स्थान तलाशा जाएगा, ताकि आस-पास के गंतव्य के लिए बस स्टैंड शुरू हो सके, ताकि रेल यात्री को स्टेशन के आस पास से ही आसानी से बस मिल सके। वहीं आगामी 1 अप्रैल से टाटानगर से चलने वाली ट्रेनों में बेडरोल मिलेगा, इसके लिए 3 महीने से लिए तात्कालिक व्यवस्था अटेंडरों के करने की अनुमति दे दी है।
डीआरएम ने कहा कि टाटानगर होकर खड़गपुर-आदित्यपुर के बीच बन रहे थर्ड लाइन का काम तेजी से चल रहा है। इस बीच बनने वाले सभी पुल का काम पूरा हो चुका है। वहीं इस दौरान सीनियर डीसीएम मनीष पाठक ने कहा कि टाटानगर में टाटानगर स्टेशन में 4 स्टाॅल को मल्टीपर्पस स्टाल के रूप में विकसित किया गया है। इनमे दूध व अन्य मल्टी पर्पस वस्तु एक साथ की बिक्री हो सकेगी। इसके साथ ही रेलवे खाली जमीन पर मार्केटिंग काम्पलेक्स बनाकर राजस्व बढाएगी।