बागबेड़ा बजरंग टेकरी रोड मे कुछ दबंगों द्वारा सरकारी बोरिंग एवं टंकी का अवैध रूप से निजीकरण कर किया जा रहा उपयोग – युवा राजद जिला अध्यक्ष शुभम सिन्हा

Spread the love

सरकारी बोरिंग एवं टंकी के मामले में रोशनी डालते हुए युवा राजद के जिला अध्यक्ष शुभम सिन्हा ने बोला कि सरकार की योजना आम जनता के लिए होती है एवं सामाजिक होती है लेकिन बागबेड़ा बजरंग टेकरी रोड में इसके विपरीत हो रहा है.
बीते दिनों बजरंग टेकरी रोड में सरकारी योजना को काफी प्रयास के बाद लाया गया जो कि पानी की किल्लत बागबेड़ा बजरंग टेकरी रोड में काफी ज्यादा देखने को पिछले कुछ सालों में मिली है, इस ही को मध्य नजर रखते हुए सरकारी योजना के तहत या बोरिंग एवं टंकी की स्थापना की गई लेकिन आज आम जनता को अपने ही अधिकार लेने हेतु देना पर रहा है पैसा, कुछ स्थानीय बीजेपी नेताओं के द्वारा पानी की टंकी के नाम पर कर रहे हैं पैसे की उगाही, पानी की कनेक्शन लेने हेतु ₹1000 और बिजली के उपयोग हेतु ₹100 मानसिक शुल्क रखा गया है, त्यागी सिंह , मनोज सिंह, सुरेश प्रसाद और संतोष लाल ( उप मुखिया) कर रहे हैं इस पर उगाही नल जल योजना के नाम पर हो रहा है और दे रहे हैं लोगों को आश्वासन.
इस मुद्दे को पुष्टिकरण करने के लिए स्वयं युवा राजद के जिला अध्यक्ष शुभम सिन्हा ने जनता जनार्दन के बीच जाकर इस चीज की जानकारी ली है, जानकारी के उपरांत ही उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी आवाज बुलंद करते हुए कहा कि आम जनता के साथ अब नहीं होगा शोषण और उन्होंने बोला कि राष्ट्रीय जनता दल सदैव गरीब लोगों साथ उनकी आवाज बनकर खड़ी रहती है चाहे कुछ भी हो जाए.

इस मुद्दे पर उत्तर पूर्वी बागबेड़ा की मुखिया नीनू कोदादा भी हो गई है बेबस उन दबंगी नेताओं के सामने.

युवा राजद ने जमशेदपुर के उपायुक्त एवं पेयजल विभाग से अनुरोध किया है की, निष्पक्ष रुप से इस मुद्दे की जांच की जाए और आम जनता के साथ हो रही शोषण को रोका जाए तथा इस योजना के तहत जो सोलर पैनल बैठना चाहिए वह भी अभी तक नहीं लगा है इस पर भी कार्य करने की आवश्यकता है.
त्यागी सिंह एवं अमित कसेरा के घर में अवैध रूप से पानी का पाइप लगा हुआ है जोकि जरा सर सरकार के नियमावली के विरुद्ध है.

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *