दिल्ली: भारत की दो-पहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के मेनेजिंग डायरेक्टर के घर पर पड़ी इनकम टेक्स की रेड। सूत्रों के हवाले से जानकारी संकने आ रही है की उनके गुड़गांव स्थित दफ्तर और घर पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम सर्च अभियान चला रही है। बता दें की हीरो मोटोकॉर्प भारत कली सबसे विश्वनीय व जानी मानी कंपनी है।छापेमारी से कंपनी के शेयर में पड़ा प्रभाव
हीरो कंपनी के शेयर्स में डायरेक्टर पवन मुंजाल पर आईटी विभाग की रेड पड़ने से प्रभाव पड़ा है। हीरो की शेयर्स में 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2380 रुपए के नीच आ चूका है। वहीँ ऑटो सेक्टर में लगभग सभी कंपनियों के शेयर्स पर प्रेशर है। टीवीएस, बजाज ऑटो और मारुती जैसे कंपनियो के शेयर्स 1.5 फीसदी तक निचे आ गए है।