जमशेदपुर के सिदगोड़ा पुलिस में थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में चार नाबालिग को भी हिरासत में लिया है. इनकी निशानदेही में पुलिस ने चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है. जानकारी देते हुए थाना प्रभारी रंजित कुमार ने बताया कि बीती रात को थाना क्षेत्र के पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास अंकित कुमार की मोबाइल दुकान से मोबाइल और अन्य सामानों की चोरी कर ली गई थी. इसके अलावा बारीडीह पेट्रोल पंप के पास चाय दुकान और विद्यापति नगर में एक फल दुकान से भी चोरी की गई थी. इस मामले में अंकित कुमार के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने छानबीन शुरू की और एक नाबालिग को हिरासत में लिया. पूछताछ करने पर तीन अन्य नाबालिग को पकड़ा. पूछताछ करने पर इनके द्वारा बताया गया कि 26 जनवरी की रात को सूर्य मंदिर और पंचमुखी मंदिर में भी दो अन्य के साथ मिलकर चोरी की गई थी. पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए सभी को बाल सुधार गृह भेज दिया है.
