जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र स्थित मेराज मस्जिद के पास स्थानीय निवासी रहमत अहमद पर चाकू से हमला कर दिया गया. इस घटना में रहमत गंभीर रूप से घायल हो गया. इधर घटना के बाद रहमत के परिजनों ने उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है. रहमत के शरीर पर चाकू से कई वार किए गए है. रहमत बिष्टुपुर स्थित अमर मार्केट में एक ऑप्टिकल की दुकान पर काम करता है. रहमत ने बताया कि काम करने के दौरान बगल दुकान के कुछ कर्मचारी उसे काला काला बोलकर चिढ़ाते है. दो दिनों पहले ही इसी बात को लेकर झगड़ा भी हुआ था. आज उन्होंने उसे फोन कर बाहर बुलाया और मारपीट शुरू कर दी.।मारपीट के दौरान ही उसपर चाकू से हमला कर सभी फरार हो गए. इस मामले में जुगसलाई थाना में लिखित शिकायत की गई है.