जमशेदपुर
जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रहे सैफ अंडर 18 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप के पहले दिन भारत और नेपाल के बीच खेला जा रहा है. भारत ने पहले मैच में ही नेपाल को करारी हार दी और 7–0 मैच अपने नाम कर दिया. मैच के पहले हाफ में ही भारत ने 3-0 से बढ़त हासिल कर ली थी. हालांकि आखरी मिनट खत्म होने के कुछ सेकेंड के बाद ही भारत ने अपना आंठवां गोल मारा पर समय खत्म होने के कारण उसे नही गिना गया. भारत की तरफ से 15वें मिनट में प्रियंका सुजेश ने पहला गोल किया. इसके बाद 17वें और 35 मिनट में लिंडा कॉम ने दो गोल मरते हुए बढ़त हासिल कर ली. मैच के पहले हाफ में भारत का स्कोर 3–0 रहा. मैच के 69वें मिनट में अपर्णा ने गोल किया इसके साथ ही 77वें मिनट में पूर्णिमा और 87वें मिनट में सुनीता मुंडा ने छठा गोल दागा. 90 मिनट के बाद मैच में 6 मिनट और जोड़े गए जिसके 95वें मिनट में नीतू ने सातवां गोल मरते हुए भारत को जीत दिला दी. अब अगला मैच 17 मार्च को नेपाल और बांग्लादेश के बीच शाम सात बजे से होगा. 19 को बांग्लादेश की टीम इंडिया से खेलेगी. 21 और नेपाल और भारत की टीम फिर आमने सामने होगी. 23 को बांग्लादेश और नेपाल के बीच एक और मैच होगा. 25 मार्च को भारतीय टीम बांग्लादेश के साथ दूसरा मैच खेलेगी. तीनों देशों के बीच खेले जाने वाले दो- दो मैचों के बाद प्वाइंट टेबल में शीर्ष पर रहने वाली टीम चैंपियन बनेगी.