वीओ 1… शांति समिति की बैठक में मुख्य रूप से अंचल अधिकारी इम्तियाज अहमद, इंस्पेक्टर इंद्रदेव राम,थाना प्रभारी अमित रविदास समेत कई मुख्य लोग मजूद रहें वहीं भाई चारे और सादगी से होली पर्व ओर सबे बारात मनाने का निर्णय लिया गया वहीं पुलिस ने कहा कि होली में हुड़दंग करने वालो पर होगी कार्रवाई ।
बाइट…इंद्रदेव राम इंस्पेक्टर
रिपोर्ट…बिनोद केसरी जमशेदपुर
