द प्रेस क्लब सरायकेला खरसावां का होली मिलन समारोह राजनगर किसान भवन में सफलता पूर्वक हुआ सम्पन्न

Spread the love

सोमवार को द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां का होली मिलन समारोह राजनगर स्थित किसान भवन सभागार में संपन्न हुआ। जिसमें क्लब के जिला एवं सभी नौ प्रखंडों के तमाम पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने हिस्सा लिया। मिलन समारोह में राजनगर बीडीओ डांगुर कोड़ाह, सरायकेला बीडीओ मृत्युंजय कुमार, राजनगर सीओ धनंजय कुमार राय, सरायकेला सीओ सुरेश सिन्हा, राजनगर थाना प्रभारी चन्दन कुमार, सरायकेला थाना प्रभारी मनोहर कुमार, आमदा ओपी प्रभारी एमडी नौशाद, बीपीओ मनोज तिउ, प्रखंड समन्वयक सावन सोय, एआईएसएम बिहार/ झारखंड/ बंगाल प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया, एआईएसएम के प्रदेश महासचिव जितेंद्र ज्योतिषी पोटका से राकेश मिश्रा घाटशिला से कमेलश उपाध्यक्ष, राहुल सिन्हा एवं जमशेदपुर के एआईएसएम से जुड़े पत्रकारों ने हिस्सा लिया। सबसे पहले पत्रकारों एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। उसके बाद सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।समारोह के अंत में कोरोना काल में मारे गए पत्रकारों की याद में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। उसके बाद एकदूसरे को अबीर- गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।समारोह में पत्रकारों ने लजीज व्यंजनों का लुफ्त उठाते हुए होली के गानों पर जमकर ठुमके लगाए।अपने संबोधन में क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह राजपूत जिले के पत्रकारों को एकजुट होकर पत्रकार हित में कार्य करने की अपील की। उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं।राजनगर में कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर उन्होंने रविकांत गोप , दीपक महतो और रासबिहारी के प्रयासों की जमकर सराहना की। क्लब के महासचिव रमजान अंसारी ने प्रेम और भाईचारे के पर्व होली को शांति पूर्ण तरीके से मनाते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की अपील की. एआईएसएम के प्रीतम सिंह भाटिया ने द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, क्लब पत्रकारों के हित में बेहतर काम कर रही है. उन्होंने सभी को एकजुट होकर एक दूसरे के सुख- दु:ख में साथ खड़े रहने की अपील की. उन्होंने कहा पत्रकारिता बेहद ही चुनौतियों भरा प्रोफेशन होता है. इसमें खुद को बचाते हुए पत्रकारिता करने की जरूरत है. कार्यक्रम का संचालन सुनील गुप्ता ने, किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन सुदेश कुमार ने किया।

*सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोट*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *