आदित्यपुर में इंडो डेनिश टूल रूम के पास स्थित साईं निवास फ्लैट में सोमवार को मिथिला मोटर्स के सीनियर मैनेजर राज रतन श्रीवास्तव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। राज रतन श्रीवास्तव ने एक महीना पहले ही आदित्यपुर की ही एक युवती कुसुम से लव मैरिज की थी। बताते हैं कि शादी के बाद से ही राज रतन श्रीवास्तव तनाव में रहते थे। राज रतन श्रीवास्तव बारीगोड़ा के रहने वाले हैं। लेकिन, शादी के बाद उनकी पत्नी उनके घर आने के लिए तैयार नहीं हुई। इसके बाद से आदित्यपुर में ही वह किराए पर फ्लैट लेकर पत्नी के साथ रहते थे। मिथिला मोटर्स के एक कर्मचारी ने बताया कि सुबह 10:00 बजे उनकी राज रतन श्रीवास्तव से बात हुई थी। इसके बाद वह चाईबासा चले गए थे। चाईबासा में काम निपटाने के बाद वह राज रतन श्रीवास्तव को फोन लगा रहे थे। 3:00 बजे से उन्होंने लगभग 20 काल की। लेकिन उनका फोन बिजी जा रहा था। थोड़ी देर बाद ही राज रतन श्रीवास्तव की पत्नी ने उस कर्मचारी को फोन कर जानकारी दी कि राज रतन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पत्नी ने बताया कि राज रतन ने उन्हें फोन करके कहा था कि वह फांसी लगाने जा रहे हैं। इसके बाद मिथिला मोटर्स के एक अधिकारी ने उनकी पत्नी को फोन लगाया तो उनकी पत्नी ने बताया कि उनका भाई जब ड्यूटी खत्म कर फ्लैट पर गया तो फ्लैट अंदर से बंद था। उसने नाक किया लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला। उनके भाई के पास एक चाबी रहती थी। उसने चाबी से दरवाजा खोला तो देखा राजरतन फांसी पर लटके हुए थे। इसके बाद उनके भाई ने अपनी बहन को घटना की सूचना दी। इसके बाद राज रतन को फंदे से उतारकर एमजीएम अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।