जमशेदपुर में विश्व हिंदू परिषद ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। हेमंत सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं साथ ही जिला प्रशासन को भी कटघरे में खड़ा किया। विश्व हिंदू परिषद का कहना है कि ग्रैजुएट कॉलेज जहां मां सरस्वती की मंदिर और जगह कब्रिस्तान का गेट खोला गया यह सरासर गलत है। प्रशासन अभिलंब कब्रिस्तान के गेट को बंद करें और जैसे पहले खुला था गेट वैसे रखें। साथ ही शहर में हो रहे धर्मांतरण पर भी आपत्ति जताई कहा है । वही शहर में धर्म परिवर्तन किया जा रहा है जो कि गलत है ।वैसे गौ हत्या करने वाले लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की हैं ।आपको याद दिला दें कि पिछले दिनों सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया था हालांकि प्रशासन ने जब उसे जांच की तब पूरा मामला फर्जी निकला । खैर बात कुछ भी हो लेकिन विश्व हिंदू परिषद ने सरकार और प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया है।