जमशेदपुर के आजादनगर थाना अंतर्गत जाकिर नगर रोड नंबर 17 निवासी हसन राजा के घर चोरी करने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में हुसैनी मोहल्ला निवासी मो आसिफ और सिया मस्जिद के पास रहने वाले मो अनीस को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी किए गए 25 हजार रूपए में से 9500 रुपए और गहने बरामद किए है. पुलिस ने दोनो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पूछताछ में दोनो ने बताया कि वे लोग हसन राजा के घर ग्लास चल रही रिसिप्शन पार्टी में शामिल हुए थे जहां दोनो ने देखा कि गिफ्ट में गहने भी दिए जा रहे है जिसके बाद दोनो ने चोरी का प्लान बनाया और घटना को अंजाम दिया. बता दे कि बीते दिनों हसन राजा के घर चोरी की घटना हुई थी. चोरों ने उनके घर से 25 हजार नकद और गहनों की चोरी की थी. जांच के क्रम में पुलिस ने गहने का एक बॉक्स पड़ोसी के छत से बरामद किया था.