खरसावां प्रखंड के मौदा गांव में हरि संकीर्तन पूजा समिति की ओर से दीवा रात्रि अखंड हरि नाम संकीर्तन महायज्ञ कलश स्थापना एवं नाम यज्ञ शुक्रवार से आरंभ हो गया है। उक्त जानकारी देते हुए पूजा समिति के अध्यक्ष अंजन प्रधान ने बताया कि इस हरि संकीर्तन में घुटियांडी के बिरंचि महतो, वीरग्राम बाघमुंडी के वासुदेव दास, हेसला झालदा के गौरंगो दास, खुदीपीड़ गांव के मनबोध प्रधान, बांकुड़ा पश्चिम बंगाल के हारु दास, गोलमुंडा सोनुआ के पवित्र प्रधान की संकीर्तन मंडली नृत्य प्रस्तुत करेंगे। वही आगामी 14 मार्च को कुंज विसर्जन एवं धुलौट के साथ हरि संकीर्तन का समापन होगा।