आज दिनांक 10/03/2022 हो आदिवासी हो समाज महासभा जिला समिति के अध्यक्ष रैना पूर्ति के नेतृत्व में जिला उपायुक्त से मिले जिसमें पश्चिमी सिंहभूम और सराय कल सरायकेला खरसावां जिला की तरह पूर्वी सिंहभूम में भी वारंग क्षिति लिपि से सरकारी संस्थानों में लिखे जाने हेतु मांग पत्र सौंपा गया क्योंकि झारखंड सरकार के द्वारा हो भाषा वर्ग चींटी को राजकीय द्वितीय राजभाषा के रूप में मान्यता दे चुके हैं किंतु पूर्वी सिंहभूम में सरकारी संस्थानों में जहां हो समुदाय की बोलता के बावजूद वह भाषा में नहीं लिखा गया है जिससे हो भाषा समुदायों के साथ भेदभाव किए जाने के जैसा मालूम पड़ता है जिसे हो समुदायों में रोष है प्रतिनिधिमंडल में निम्नलिखित लोग शामिल थे शिबू सिंह बांदा जिला सचिव कोषाध्यक्ष माशा सोए आदिवासी हो युवा महासभा पूर्व अध्यक्ष सुरा बीरूली हो समाज के नेता डेमका सोय कैलश बिरूवा महिंद्र अलडा रोशनपुरती मानकी मुंडा संघ अध्यक्ष पूर्वी सिंहभूम