जमशेदपुर पोटका प्रखंड मुख्यालय में स्थित नवनिर्मित सीओ आवास पिछले कई सालों से खंडहर में तब्दील हो चुका हैं,नहीं हुआ अब तक हैंडोवर, केवल सरकार की पैसों का हुआ बर्बादी ।
बताया जा रहा है कि भवन निर्माण विभाग द्वारा 2015 -16 में लाखों रुपए खर्च कर सीओ को रहने के लिए आवास बनाया जा रहा था लेकिन आज तक आवास पूर्ण नही हुआ और सीओ आवास पूरी तरह खंडहर में तब्दील हो गया और पैसा की केवल बर्बादी हुई हैं।
स्थानीय नेता सह झारखंड पीपुल्स पार्टी के जिला प्रवक्ता शंकर मुंडा ने कहा कि भवन निर्माण विभाग से यह बनाया जा रहा था ,लेकिन केवल पैसों की बर्बादी किया गया, आज तक भवन पूरा नहीं हुआ,तत्काल ऐसे ठेकेदार और पदाधिकरीयों के ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए।
*रिपोर्ट….बिनोद केसरी जमशेदपुर 9431906113*