कोल्हान के 13 सौ बीएड के छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिलने से उनके समक्ष पढ़ाई छोड़ने का खतरा सताने लगा है. बुधवार को छात्रवृत्ति अधिकार मंच के बैनर तले बीएड के छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्वी सिंहभूम जिला के उपायुक्त से मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपा. इसके माध्यम से छात्रों ने बताया कि राज्य के दूसरे जिलों के छात्रों को नियमित छात्रवृत्ति मिल रही है, मगर कोल्हान विश्वविद्यालय के छात्र विगत 2 सेमेस्टर से छात्रवृत्ति नहीं मिलने से परेशान हैं. यूनिवर्सिटी की ओर से तीसरे सेमेस्टर में नामांकन की अधिसूचना जारी कर दी गई है. छात्रवृत्ति नहीं मिलने से छात्रों का भविष्य अधर में लटक सकता है. हालांकि छात्रों ने बताया कि डीडीसी ने उन्हें 1 हफ्ते के भीतर छात्रवृत्ति दिलाने का भरोसा दिलाया है, मगर छात्रों ने कहा कि अगर 15 दिनों के भीतर उन्हें छात्रवृत्ति नहीं दी गई तो कोल्हान के सभी 1300 छात्र उपायुक्त कार्यालय के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे.