मुफस्सिल थाना के पुराना चाईबासा के पास एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने स्कूटी और बाइक को सामने से टक्कर मार दी. इससे स्कूटी पर सवार दो महिला समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को घटना स्थल से सदर अस्पताल पहुंचाया. घायल होने वालों में तेज रफ्तार से बाइक चलाने वाले की पहचान मौदा गांव के निवासी पोरेश बेहरा और करन बेहरा के नाम से हुई है वही स्कूटी पर सवार की पहचान टोंटो केनुवा की महिला बिरंग लागुरी, जयश्री पूर्ति के नाम से हुई है. दूसरे बाइक पर सवार लोगो की पहचान कुंदुबेड़ा निवासी पाइकिराय पूर्ति और सिरका पूर्ति के रूप में हुई है. पोरेश बेहरा की स्थिति गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिये रिम्स रेफर कर दिया. हादसे में करन बेहरा के चेहरे पर और बिरंग लागुरी के मुंह पर चोट लगी है, घटना में स्कूटी सवार जयश्री पूर्ति का बायां पैर टूट गया और दाहिने हाथ में भी गंभीर चोट लगी है।