दलदली पंचायत अंतर्गत छोटा गोविंदपुर ग्रामीण महिलाओं के साथ संस्कृति सोशल वेलफेयर फाउंडेशन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया, महिलाओं का प्रोत्साहित बढ़ाने के लिए खेलकूद करवाया गया, गणपति करुया ने कहा महिलाओं का उत्थान व महिलाओं को बढ़ाने के लिए हर संभव सहयोग के लिए आगे रहूँगा संस्कृति फाउंडेशन अध्यक्ष मुनमुन चक्रवर्ती ने कहा आज के दौर में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं, तो उनके साथ यह भेद-भाव क्यों। आइये हम सब मिलकर इस महिला दिवस पर संकल्प लेते हैं कि आज से हम सब, महिलाओं का सम्मान करेंगे और उनके प्रगति में कभी बाधा नहीं बनेंगे। अगर दुनिया का हर व्यक्ति यह विचार कर ले तो, महिलाओं को कभी अपने अधिकारों से वंचित नहीं रहना पड़ेगा। सोमा चटर्जी ने कहा मासिक धर्म के ऊपर स्वच्छता पालन करने के लिए उपदेश दीया गया ,दुर्गी हसदा, मालती मार्डी, आरती मार्डी, पंचायत समिति सदस्य काजल माहतो, करमी हेमरोम, गंगा सोरेन आदि उपस्थित थे.