सरायकेला : जिले के कपाली पुलिस को एक सफलता हाथ लगी है जहां पुलिस ने 25 पुरिया ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
मामले के संबंध में जानकारी देते हुए सरायकेला एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि कपाली ओपी के बंधु गोडा हरि मंदिर के पास 25 पुरिया ब्राउन शुगर के साथ तस्कर सूफी नजम को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया, इसे लेकर सरायकेला एसपी आनंद प्रकाश के नेतृत्व में टीम गठित की गई ,जिसमें चांडिल एसडीपीओ संजय सिंह के साथ कपाली ओपी पुलिस पदाधिकारी भी शामिल रहे, बताया जाता है कि आरोपी युवक ब्राउन शुगर की सप्लाई क्षेत्र में लंबे समय से कर रहा था।