जमशेदपुर ब्रेकिंग: रविवार को सुंदर नगर थाना अंतर्गत कदम डीह के पास हुए सड़क दुर्घटना में बाइक सवार ग्रामीण दंपति की मौत के बाद मुआवजा नहीं मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने सुंदर नगर चौक किया जाम, सड़क दुर्घटना में राजदोहा गांव के रहने वाले गिरीश सरदार और सूर्यमणि सरदार की इलाज के दौरान टाटा मेन अस्पताल में सोमवार को हुई थी मौत,नशे में धुत सीआरपीएफ जवान के कार से बाइक सवार दंपति हुए थे घायल, परिजनों ने 50 लाख मुआवजे की कि है मांग, कई दौर की वार्ता में नहीं निकला निष्कर्ष, थक हार कर ग्रामीणों ने किया रोड जाम।