जमशेदपुर से सटे चांडिल स्थित आशु किस्कु मेमोरियल एंड रबी किस्कु टिचर्ड ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट बी.एड कालेज में शिक्षकों के बहाली हेतु साकची स्थित एक होटल में साक्षात्कार का आयोजन किया गया झारखंड राज्य के अलावे कई अन्य राज्यों से प्रतिभागि शामिल हुए।
कालेज में कुल 16 शिक्षकों का पद वर्तमान में खाली है जहां 14 शिक्षकों के पद के लिए बहाली निकाली गई थी , झारखंड , ओडिसा , बंगाल , उत्तर प्रदेश एवं बिहार से 50 से ज्यादा अभियार्थी यहां साक्षात्कार के लिए पहुँचे । कालेज के सचिव जगदीश महतो बताते हैं कि कोरोना काल मे सरकारी निर्देशों के तहत कक्षाएं करवाई जा रही थी, जहां शिक्षकों की संख्या को कम किया गया था, अब दोबारा सब कुछ सामान्य होने के बाद फिर से सभी रिक्त पदों को भरा जा रहा है , कोल्हान विश्वविद्यालय के द्वारा अधिकृत पदाधिकारियों के द्वारा ही साक्षात्कार के प्रक्रिया को पूर्ण किया जा रहा है , और चयन के उपरांत ही सभी को जोइनिंग लेटर दे दिया जाएगा।