साकची धालभूम क्लब के पास शनिवार की शाम रैश ड्राइविंग करने और एक महिला को ठोकर मारने के आरोप में वहां के लोगों ने बाइक सवार युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटायी कर दी. घटना के समय महिला ने भी युवक को चप्पल से पीटा. इसके बाद घटना की जानकारी साकची पुलिस को दी गयी और पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया.आखिर हुआ क्या था
मानगो की रहने वाली गुलशन आरा का कहना है कि वह शनिवार को अपने बेटा फरीद को लेकर डॉक्टर के पास जा रही थी. तभी एक युवक रैश ड्राइविंग करते हुये पहुंचा और एक बाइक को ठोकर मार दी. उस बाइक से लगकर वह सड़क पर बेटे के साथ गिर गयी. युवक के पीछे से आ रहे बाइक सवार भी काफी आक्रोश में थे और उसकी पिटायी करने लगे. बाद में पुलिस आरोपी युवक को थाने पर लेकर गयी.