रिपोर्ट – शिव शंकर साह, mob no – 9113773766
Jamshedpur: पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड अंतर्गत झरिया के किसान अपनी सब्जी दुबई में बेचकर अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं वही अब मौसम की मार ने किसानों के सब्जी के फसल को तबाह कर दिया है | अब किसानों ने सोचा है कि अपनी जमीन पर सब्जी के अलावे नींबू, अमरूद, पपीता एवं मोरिंगा का देशी पौधा लगाकर अपने खेतों में हुए नुकसान की भरपाई करेंगे
जी हां कभी-कभी मौसम की मार से किसानों के धान एवं सब्जी की फसल को तबाह कर देता है | जिसके कारण किसान को कर्ज का सामना करना पड़ता है | मगर अब ट्राइबल एग सेंटर फॉर एक्सप्रेमीटेंशन एंड एक्सीलेंस द्वारा किसानों के जमीन पर निशुल्क एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य अगले तीन महीने के लिए लिया गया है | जिसके तहत हजारों किसानों के घरों एवं खेत के आड़ीयों में दो लाख मोरिंगा के पौधे लगाने का भी लक्ष्य हैं | ट्राइबल एग के चेयरमैन डॉ सूर्यानील घोष ने बताया कि ट्राइबल एग द्वारा अब तक पूरे देश में 75 लाख पौधा लगा चुकी है और अब पोटका के झरिया में किसानों को नींबू, पपीता, अमरूद, मोरिंगा आदि के पौधे लगाने में मदद करेंगे ताकि इन पौधों को बंजर जमीन में भी लगाकर किसान अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं | इन पौधों के लिए पानी का उतना ज्यादा जरूरत नहीं पड़ता, बिना सिंचाई के ही यह पौधे अच्छी खासी कमाई देते हैं |पायलट प्रोजेक्ट के तहत सबसे पहले एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है | वही झरिया के बड़े किसान खेलाराम मुर्मू का कहना है कि झरिया में ही 30 हज़ार पौधे हम खुद लगायेंगे | किसानों को जोड़ेंगे जिससे किसान की अच्छी खासी कमाई कर सकें | जैविक विधि से खेती कर किसान इस वर्ष अच्छी खासी कमाई की है | आगे जरबेरा फूल की खेती का पायलट प्रोजेक्ट भी तैयार है | जिन किसानों को फूल मैं इच्छा है वह फूल का पौधा लगाकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं | ग्राम प्रधान लखन बास्के ने कहा कि जैविक विधि से सब्जी की खेती बहुत अच्छी हुई है जिससे हमें अच्छा खासा फायदा हुआ है अब मैं फलदार पौधे लगाकर पर्यावरण को शुद्ध रखने के साथ-साथ वायु प्रदूषण तथा ऑक्सीजन के स्तर को बढ़ाने में मैं सहायक बनूंगा |