महाशिवरात्रि पर खरसावां के रामगढ़ और दितसाही में दो दिवसीय हरि नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया. दिन-भर भगवान राधा-कृष्ण के विभिन्न लीलाओं पर आधारीत भजन-कीर्तन प्रस्तुत किया गया. संकीर्तन में भक्ति रस के गीतों में भक्त पूरे दिन गोते लगाते दिखें. श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण भी किया गया है. राधानाम संकीर्तन में आस-पास के गांवों के लोग भी शामिल हो रहे है. दितसाही में गम्हरिया की आर्यन दास, कंसबहाल के मदन मोहन, बंगाल के महादेव महतो, विश्वनाथ राणा की मंडली संकीर्तन कर रहें है.