जमशेदपुर टैगोर सोसायटी में शनिवार को झालसा की ओर से विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर के माध्यम से जिले के सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों के लोगों को जागरूक करते हुए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कई मामलों का निपटारा किया गया. इसकी जानकारी देते हुए जिला जज अनिल कुमार मिश्रा ने बताया, कि इस तरह के शिविर लगाकर लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. आगामी 12 मार्च को मेगा शिविर का भी आयोजन किया गया है. जिसके माध्यम से छोटे-छोटे मामलों का निष्पादन किया जाना है. इस दौरान कई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के लाभुकों को दिया गया.