लोहरदगा: मुठभेड़ के बाद 15 लाख के इनामी रविंद्र गंझू समेत 18 नक्सली जंगल से भागे, पुलिस ने जारी किया फोटो

Spread the love

लोहरदगा जिले के पेशरार थाना क्षेत्र स्थित बुलबुल जंगल में सुरक्षाबलों के द्वारा लगातार 12 दिन मेगा ऑपरेशन चलाया गया था. इस दौरान जहां एक नक्सली मारे गए और नौ नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया. मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों से बचने के लिए 15 लाख इनामी रविंद्र गंझू समेत कई नक्सली सिविल ड्रेस में जंगल से भागे. जिसकी जानकारी देने के लिए लोहरदगा पुलिस के द्वारा इन सभी नक्सलियों का फोटो जारी किया गया है, और कहा है कि इन नक्सलियों की सूचना देने वाले को पुरस्कृत किया जाएगा और उनका नाम गोपनीय रखा जाएगा.।

*लोहरदगा में आईजी के नेतृत्व में सीआरपीएफ के मुख्यालय में पुलिस-सीआरपीएफ के वरीय अधिकारियों की हाई लेबल मीटिंग हुई। जिसमें आपरेशन आईजी ए वी होमकर ने नक्सलियों को सख्त चेतावनी दी है कि सरकार के पॉलिसी के तहत खुद को सरेंडर कर दे,नही तो माँद में घुसकर कार्रवाई की जाएगी।*

*इन बड़े नक्सलियों का फोटो किया गया है जारी*

15 लाख इनामी रिजनल कमांडर रविंद्र गंझू.
15 लाख इनामी रिजनल कमांडर अमन गंझू
10 लाख इनामी जोनल कमांडर मुनेश्वर गंझू
10 लाख इनामी जोनल कमांडर नीरज सिंह खेरवार.
05 लाख इनामी सब जोनल कमांडर शीतल मोची.
05 लाख इनामी सब जोनल कमांडर अघनु गंझू
05 लाख इनामी सब जोनल कमांडर बालक गंझू
05 लाख इनामी सब जोनल कमांडर प्रदीप खेरवार
05 लाख इनामी सब जोनल कमांडर संतु भुइयां
05 लाख इनामी सब जोनल कमांडर चंद्रभान पाहन
05 लाख इनामी सब जोनल कमांडर रंथू उरांव
02 लाख इनामी एरिया कमांडर काजेश गंझू.
02 लाख इनामी एरिया कमांडर राजू भुइयां
02 लाख इनामी एरिया कमांडर अनिल तुरी
01 लाख इनामी जतरु खेरवार
01 लाख इनामी सुरजनाथ खेरवार
01 लाख इनामी राजा हेमंत असुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *