जमशेदपुर के आजादनगर थाना अंतर्गत चेपापुल निवासी मो जिशान 16 फरवरी से लापता है. शनिवार को जिशान के परिजन एसएसपी से मिलने पहुंचे. उन्होंने एसएसपी से मिलकर जिशान को ढूंढ निकालने की गुहार लगाई है. एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि पुलिस जिशान को ढूंढने में लगी है, उसे जल्द ही ढूंढ निकाला जाएगा. बता दे कि 16 फरवरी की शाम को जिशान अपने घर से स्कूटी पर सब्जी लेने के लिए निकला था फिर वापस नहीं लौटा था. दो दिन बाद उसकी स्कूटी मुर्दा मैदान के पास लावारिस हालत में मिली थी. घटना के बाद परिजनों ने आजादनगर थाना में सूचना दी थी.