जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन दिनांक 25 2 2022 टाटानगर रेलवे स्टेशन समय शाम तकरीबन 6 बज कर 35 मिनट ट्रेन नंबर 12889 प्लेटफॉर्म नंबर एक से खुल रही थी तब अचानक एक 35 साल का युवा चलती ट्रेन में उतरने की कोषिश में प्लेटफॉर्म पर गिर पाड़ा ट्रेन चल रही थी इसलिये ये युवा ट्रेन के अंदर जाने लगा तबी वहा सिविल ड्रेस में तैनात आरपीएफ के अप्राध नियंत्रण टीम के जवान रमेश तिवारी ने अपनी जान की परवाह किये बिना यात्री की जान को बचा लिया उसके बाद वहां प्लेटफार्म पर मौजुद दूसरे यात्रियों नें जवान रमेश तिवारी का हौसले का तारीफ करते हुए हौसला अफजाई किया वही उसकी पत्नी ने हाथ जोड़ कर जवान रमेश तिवारी को धन्यवाद दीया सारा मामला सीसीटीवी फुटेज पर कैद हो गया.
इसकी सारी जानकारी जवान रमेश तिवारी ने दिया