खरसावां: सरायकेला-खरसारां जिला के खरसावां प्रखंड के रिडींग मध्य विद्यालय परिसर में शुक्रवार को सीआरपीएफ की जी/193 बटालियन की ओर से सिविक एक्शन प्लान का आयोजन किया गया। मौके पर कंपनी कमांडर अमिताभ कृष्ण यादव ने उपस्थिुत ग्रामीणों के साथ संवाद किया। उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ व ग्रामीणों के बीच बेहतर समंवय बनाने के लिये इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ व ग्रामीणों के बीच मैत्री संबंध बनाये रखने पर भी बल दिया।
मौके पर कंपनी कमांडर अमिताभ कृष्ण यादव ने लोगों में सोलर लाइट, कंबल, छाता, रेडियो, समेत घरेलू उपयोग के सामानों का वितरण किया। साथ ही स्कूली बच्चों के बीच स्कूल बैग व पाठ्य सामाग्रियों का भी वितरण किया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से मुखिया नागेश्वरी हेंब्रम, खरसावां थाना के उप निरीक्षक नागेश्वर उरांव, स्कूल के प्रधान शिक्षक सुजीत मंडल, सीआरपीएफ के निरीक्षक राम सिंह आदि मौजूद रहे।