जमशेदपुर में सिदगोड़ा सूर्यधाम परिसर स्थित श्री राम मंदिर के द्वितीय वर्षगांठ महोत्सव को भव्य रूप से मनाया जा रहा है, छह दिवसीय आयोजन के प्रथम दिन शोभायात्रा निकाली गई।
भालूबासा स्थित शितला माता मंदिर प्रांगण से भव्य शोभा यात्रा के तहत रामायण को पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने माथे पर रखकर पैदल यात्रा करते हुए राम मंदिर परिसर पहुँचे , इस दौरान आकर्षक झाकियां भी निकाली गई, जहां सैकड़ों की संख्या में पुरुष व महिलाएं शामिल हुए , आज से लेकर लगातार 28 फरवरी तक धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जाएगा, देश की प्रख्यात कथा वाचिक साध्वी विश्वेश्वरी देवी जी के द्वारा यहां रामायण कथा का वांचन किया जाएगा ।