(सुमन मोदक)सरायकेला: सरायकेला खरसावां मुख्य मार्ग पर बुधवार को पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चला गया। वहीं इसकी जानकारी देते हुए ट्रैफिक एएसआई अशोक शर्मा ने बताया के लगातार हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं सभी आम जनों से नियमों का पालन कराने को लेकर यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बिना सीट बेल्ट, बिना लाइसेंस, बिना कागजात, बिना हेलमेट एवं बिना पोलूशन के कागजात के घूम रहे वाहन चालकों का जांच किया जा रहा है एवं सभी को कागजात अपडेट रखने एवं पुलिस का सहयोग करने की अपील कि गई। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि इसी दौरान बिना कागजात बिना हेलमेट के घूम रहे वाहन चालकों से कुल ₹4000 का जुर्माना वसूला गया है। एवं सभी वाहन चालकों से आगे से सभी कागजात एवं हेलमेट लेकर चलने की अपील की गई है। मौके पर एएसआई लोकेश गोप समेत कई पुलिस जवान अभियान में शामिल थे।