(सुमन मोदक): सरायकेला थाना अंतर्गत सरायकेला चाईबासा मुख्य मार्ग पर छोटा टांगरानी में बुधवार दोपहर घाटी एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार थोल्को गांव निवासी उर्मिला गोप नामक एक 21 वर्षीय युवती और पश्चिमी सिंहभूम के झिकपानी निवासी बैकुंठ कुंभकार नामक 25 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। वहीं घटना के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों एवं झामुमो के गोविंदपुर पंचायत अध्यक्ष राजन मुर्मू के मदद से दोनों घायलों को रोड एंबुलेंस से सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया। जहां दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज हेतु एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि दोनों प्रेमी और प्रेमिका है बता दें कि मोटरसाइकिल प्रेमिका चला रही थी दोनों बाइक से सरायकेला की ओर घूमने आए हुए थे और दोपहर को आपस अपने घर थोल्को गांव लौट रहे थे कि इसी दौरान गाड़ी की स्पीड अधिक होने के कारण से छोटा टांगरानी के पास टर्निंग में बाइक का संतुलन युवती ने खो दिया और सीधे जाकर लोहे के पोल से जोरदार से टकरा गई जिससे बाइक सवार दोनों बुरी तरह से घायल हो गए। हालांकि युक्ति की स्थिति थोड़ी नाजुक बताई जा रही है। वहीं इधर घटना की सूचना मिलने के बाद सरायकेला पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे घटना की जानकारी हासिल की एवं बाइक को अपने कब्जे में लेकर दोनों घायलों को अस्पताल भिजवाया फिलहाल दोनों का इलाज अस्पताल में जारी है। वहीं सरायकेला थाना के एएसआई सनी टॉपको ने बताया कि पूरे घटना की छानबीन की जा रही है।