निगम के अधिकारियों ने जवाहर नगर रोड नं पंद्रह स्थित जे के एस सोसाइटी स्थित जर्जर सड़क व नाली का किया निरीक्षण, ओंकार नाथ सिंह अध्यक्ष मानगो विकास समिति रहे मौजूद

Spread the love

जे के एस सोसाइटी रोड नंबर एक की जर्जर सड़क व नाली का निरीक्षण निगम के अधिकारियों द्वारा किया गयाI अधिकारियों ने पाया कि सड़क वास्तव में बहुत ही दयनीय दशा में है और बुरी तरह टूट चुकी है जिसपर पैदल भी चल पाना दुष्कर है I नाली का पानी सड़क पर फैला है और चारों तरफ़ बदबू फैल रही है जिससे स्थानीय लोग महामारी का शिकार बन सकते हैंI
अधिकारियों ने इसकी त्वरित सफाई कराने, ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव कराने तथा फौगिंग कर मच्छर से निजात दिलाने हेतु पहल शुरू कर दी हैI आज ही फौगिंग का कार्य शुरू हो गया है और कल तक साफ-सफाई का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा I
मानगो विकास समिति के अध्यक्ष ओंकार नाथ सिंह ने निगम के कार्यपालक पदाधिकारी आदरणीय दीपक सहाय, सिटी मैनेजर जितेन्द्र सिंह, निशान्त आर्य, अंशुमान जी और अन्य को उनकी त्वरित पहल के लिए साधुवाद दिया है और जनता से भी अपील की है कि वे विभिन्न समस्याओं से निगम के अधिकारियों को स्वयं या समिति के माध्यम से अवगत कराएंI निश्चित रूप से कार्य होगा, विश्वास रखेंI
मौके पर निगम के अधिकारी, मानगो विकास समिति के अध्यक्ष ओंकार नाथ सिंह, हर्षित सिंह, बी एन सिंह,एडवोकेट शिव कुमार जी सहित अनेक स्थानीय लोग उपस्थित थे I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *