आदिबासि कुड़मि समाज द्वारा “अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस” मनाया गया

Spread the love

आदिबासि कुड़मि समाज, पूर्वी सिंहभूम जिला द्वारा लोआडिह, पटमदा स्थित कुड़मि भवन परिसर में “अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस” मनाया गया। इस अवसर पर भवन में एक बैठक का आयोजन कर अपनी मातृभाषा कुड़मालि (KUDMALI) के उत्थान, संरक्षण और संवर्धन पर विस्तृत परिचर्चा किया गया। इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुधांशु महतो एवं संचालन जिला सदस्य प्रकाश महतो ने किया। बैठक में मातृभाषा दिवस के इतिहास और मातृभाषा के महत्व पर प्रकाश डाला गया। समयांतराल में कुड़मालि गित और पांता नाच का भी प्रस्तुतिकरण हुआ।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित केंद्रीय अध्यक्ष श्री प्रसेनजीत महतो ने कहा कि भाषा ही संस्कृति की वाहक होती है और इसीलिए भाषा हमारी एक मूल संपत्ति है। हम कुड़मि जनजाति समुदाय की स्वायत्त कबिलावाची अतिविशिष्ट जनजातीय मातृभाषा है “कुड़मालि”। अपनी मातृभाषा कुड़मालि के सम्मान में हमेशा खड़े रहें। कुड़मालि भाषा की पढ़ाई लिखाई से लेकर आपस में कुड़मालि भाषा में ही बातचीत करें। भाषाई अतिक्रमण से बचते हुए अपने हर प्रकार के समारोहों में कुड़मालि भाषा का ही व्यवहार करें। उन्होंने आनेवाले समय में संगठन द्वारा कुड़मालि पत्रिका, अखबार, म्यूजिक एल्बम एवं फिल्म निर्माण आदि की योजना की बात कही।

बैठक में मुख्य रूप से पटमदा प्रखंड अध्यक्ष विनय महतो, बिरसानगर-टेल्को नगर अध्यक्ष धिरेंद्रनाथ महतो, पूर्णचंद्र महतो, किरीटी महतो, असीत महतो, अम्बुज महतो, चक्रधर महतो, परितोष महतो, संजीव महतो, कृतिवास महतो, विश्वनाथ महतो, भीमचंद्र महतो, सुचित्रा महतो, सोनाली महतो, मालती महतो, संगीता महतो आदि उपस्थित रहे।

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *